भव्यता से मनी श्री काल भैरव अष्टमी, अक्षर पीठ के तत्वाधान में हुआ आयोजन - Ashok Nagar



अशोकनगर - अशोकनगर के समीप स्थित ग्राम टकनेरी में 23 नवंबर 2024 को सिद्ध स्थल टकनेरी सरकार श्री आकाश भैरव मंदिर पर भव्य काल भैरव (अष्टमी) जयंती महोत्सव के रूप में मनाई गई। उक्त आयोजन नगर की धार्मिक-सामाजिक संस्था अक्षर पीठ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे भैरव अष्टक पाठ एवं पूजन का आयोजन किया गया।तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ एवं सांयकाल ठीक 6:00 बजे हर हर महादेव उद्घोष तथा 6:15 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर अशोकनगर के जिला (प्रधान) न्यायाधीश श्री पीसी आर्य, कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी श्रीमती स्वाति द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रही कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी द्वारा  श्री रुद्राष्टकम पाठ का सुंदर गायन किया। इस अवसर पर ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से अन्य शहरों से भी श्रद्धालुओं ने पूजन में भाग लिया तथा नगर के आस पास के स्थान से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने श्री आकाश भैरव मंदिर पहुंचे।

 इस अवसर पर पं.कैलाशपति द्वारा श्री काल भैरव अष्टमी का महत्व बताते हुए कार्यक्रम स्थल के इतिहास के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही टकनेरी स्थल के ऐतिहासिक पौराणिक महत्व को भी रेखांकित किया।

इस अवसर पर डॉक्टर जयमंडल सिंह यादव,डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी,राकेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,डॉ मेघा भवर, डॉ विकास शर्मा, बृजमोहन दुआ,मनोज रघुवंशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म