भव्यता के साथ निकली मंगल प्रभातफेरी, ब्रह्ममुहूर्त में श्री रामधुन से गुंजायमान हुआ वातावरण - Ashok Nagar


हजारों श्रद्धालुओं हुए सम्मिलित

घर घर सजाई गई दीपमालिका व उकेरी रंगोली

अशोकनगर - देवोत्थान एकादशी का पर्व अशोक नगर में मंगल प्रभातफेरी के रूप में आयोजित किया जाता है, अक्षरपीठ द्वारा निकाली जाने वाली प्रभातफेरी इस वर्ष सतत रूप से 34 वे बर्ष भी धूमधाम से निकाली गई 34 वर्षों पूर्व पँ कैलाशपति नायक द्वारा प्रारम्भ की गई यह परम्परा अब अशोक नगर की पहचान बनकर देश भर में सुप्रसिद्ध हो गयी है।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 4:30 पर पुराना बाजार स्थित श्री राज राजेश्वर महादेव मन्दिर पर पँ कैलाश पति द्वारा विशेष पूजा अर्चना व आरती की गई इस दौरान कलेक्टर श्री सुभाष द्विवेदी सपत्नीक उपस्थित रहे।ठीक 04:45बजे पँ कैलाशपति द्वारा शंखनाद द्वारा प्रभातफेरी प्रारम्भ की गई जो पाराशर मोहल्ला, विदिशा रोड, लम्बरदार मोहल्ला, चोधरी मोहल्ला, मोती मोहल्ला,प्रोशेसन रोड, सुराना चौराहा, बजरिया मोहल्ला, इंदिरा पार्क, सुभाष गंज, तुलसी पार्क, स्टेशन रोड़, गांधी पार्क होते  हुए वापस पुराना बाजार स्थित गढ़ी श्री गोपाल जी मन्दिर पर समाप्त हुई जहाँ पँ कैलाश पति द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक देव जागरण कराया।


इस प्रकार देव जागरण की परम्परा अशोक नगर में ही विद्यमान है

प्रभातफेरी के दौरान युवतियों द्वारा मंगल वाद्य यंत्रों का वादन किया गया व युवतियों की भजन मंडलियां भी इस बार सम्मिलित हुई।नगर में घर घर दीपमालिका का दर्शनीय नजारा दिखाई दिया, प्रभातफेरी के मार्ग में ''श्री राम जय राम जय जय राम'' की धुन का लगातार उच्चारण होता रहा जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।

प्रभातफेरी को एक उत्सव के रूप में नगर की जनता ने स्वागत कर आनंद उठाया,इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत मे श्री महेंद्र शर्मा द्वारा तुम्बवन नगरी के इतिहास पर लिखित पुस्तक का विमोचन जिला न्यायाधीश श्री पीसी आर्य द्वारा किया गया। 

अंत मे प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद डॉक्टर के पी यादव पूर्व विधायक लड्डू राम कोरी, एडिशनल एसपी गजेंद्र कंवर, एसडीओपी विवेक शर्मा सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म