70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं- डॉ शर्मा - Shivpuri



शिवपुरी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा के प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप शर्मा ने करेरा नगर के सभी बुजुर्ग नागरिकों से अपील की है कि शासन के निर्देशों के पालन में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं सभी वृद्ध जन जिनकी आयु एक जनवरी 1954 से पूर्व की है वह अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लेकर मार्केटिंग सोसायटी करेरा स्थित आयुष्मान मित्र राहुल दीक्षित से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं यह कार्ड प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से साय 5 बजे तक अवकाश के दिनो को छोड़कर बनाए जायेंगे।

यह योजना बिल्कुल निशुल्क है। इस योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग लोगों को पांच लाख रूपए तक का उपचार बिल्कुल निशुल्क किया जा सकेगा। नगरीय क्षेत्र करेरा के समस्त बुजुर्ग तत्काल अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं एवं ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग गण अपने गांव की आशा कार्यकर्ता एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ सीएचओ से संपर्क स्थापित करें। वहां पर भी आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। यह योजना बुजुर्गों के लिए भारतवर्ष में पहली बार लागू हुई है। इसलिए सभी बुजुर्ग गण चाहे वह गरीब हो, अमीर हो, पेंशनर हो, नौकरी वाले हो, बेरोजगार हो सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म