कोलारस - खबर कोलारस थाना क्षेत्र की है जहा रमतला निवासी एक ड्राईवर युवक का आरोप है कि उसकी पत्नि बुधवार की दोपहर घर से किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई है साथ ही पत्नी घर से एक लाख रुपये के जेवर व पांच लाख रुपये नगदी चुराकर ले गई साथ एक उसके बच्चों को भी ले गई है उक्त मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस शहर के रमतला निवासी राजू खान जोकि ड्राईवरी का काम करता है जो रोज की तरह बुधवार को भी सुबह 8 बजे अपना वाहन लेकर काम पर चला गया था घर पर अकेली पत्नि अपने इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे पत्नी समरीन उम्र करीब 26 साल अपने 07 वर्षीय बेटे जुनेद को साथ लेकर गायव हो गई शाम 4 बजे जब राजू के पास उसके छोटे भाई का फोन आया कि भाभी का पता नहीं है घर पर ताला है घर लौटने के बाद घर के अंदर जाकर देता तो अलमारी की तिजोरी को सब्बल से तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिए साथ ही कोई जेवर भी घर में नहीं था।
बताया गया है कि दो दिन पहले युवक के छोटे भाई ने समरीन को किसी युवक के साथ बाइक पर जाते हुए देखा था जिसके बाद इस बात को लेकर दोनों के बीच मुंहवाद विवाद भी हुआ था।