1988 बैच के आईपीएस कैलाश मकवाना होंगे एमपी के नये डीजीपी, 1 दिसबंर को संभालेंगे कार्यभार - MP News



भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना मध्‍यप्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक होंगे आज इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिये वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्‍सेना 30 नवम्‍बर को सेवानिवृत्‍त हो रहे है मकवाना 1 दिसम्‍बर को नया कार्यभार संभालेंगे। 

विदेश दौरे पर जाने के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैलाश मकवाना की नियुक्ति को मंजूरी दी इसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी किया इससे पूर्व यूपीएससी ने नए डीजीपी के तीन नामों का पैनल अंतिम रूप से चयन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा था पैनल में अरविंद कुमार, अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के नाम थे 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी मकवाना ने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है मकवाना की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है उन्हें वर्ष 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज कराया था इसी बीच महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें यहां से ट्रांसफर कर दिया गया और मकवाना को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया था।

जारी आदेश में कहा गया है कि 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग की चयन समिति की बैठक में मकवाना का चयन किया गया राज्य में डीजीपी के लिए तीन नाम प्रमुखता से लिए जा रहे थे, जिनमें हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन मकवाना के अलावा ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा और होमगार्ड के डीजी अरविंद कुमार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था आखिरकार मकवाना को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

मकवाना का कार्यकाल 30 नवंबर 2026 तक रहेगा कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के निवासी हैं और उन्होंने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है वे लोकायुक्त के स्पेशल डीजी के अलावा सीआईडी के स्पेशल डीजी, एडीजी नारकोटिक्स, एडीजी एडमिन, एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंध के पद पर रह चुके हैं तेेज तर्रार पुलिस अफसरों में मकवाना का नाम भी लिया जाता रहा है नए डीजीपी कैलाश मकवाना पूर्व में मुरैना, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल आदि जिलों में सेवाएं दे चुके हैं मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने से पहले कैलाश मकवाना मंदसौर, बस्तर, बैतूल और दंतेवाड़ा जैसे जिलों के एसपी भी रह चुके हैं मकवाना राज्य के 32 वें पुलिस महानिदेशक होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म