कोलारस - आज यानि गुरूवार की को कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें साफ तौर पर लिया गया है कि किसान भाई अपनी फसल को विक्रय करने के लिये अवकास के दिनों में न लाये घोषित अवकाश दिनांक 15 नवम्बर को श्री गुरूनानक जयंती होने के कारण अवकाश तथा 17 का सप्ताहिक रविवार होने के कारण अवकाश तो वही दिनांक 18 नवम्बर सोमवार को जैन विमान उत्सव होने के कारण कोलारस अनाज मंडी बंद रहेगी कोलारस अनाज मंडी में अपना अनाज विक्रय करने वाले समस्त किसान भाई अपनी फसल को विक्रय करने के लिये अनाज मंडी अवकाश के दिनों में न लाये।
Tags
Kolaras