कोलारस - इस बार दो दिन अमावष्या पड़ने के कारण कहीं गुरूवार को तो कहीं शुक्रवार को माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई शनिवार को सभी वैष्णव हिन्दू सम्प्रदाय के लोगो ने गोवर्धन नाथ के रूप में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा मंदिरों से लेकर घरों में गोवर से गोवर्धन पर्वत एवं भगवान श्रीकृष्ण के स्वारूप बनाकर पूजा अर्चना की गई इस बार दीपोत्सव 5 दिन की जगह 6 दिन मनाया जा रहा है रविवार को भाई दौज के साथ दीपोत्सव पर्व सम्पन्न होगा।
शनिवार को गोवर्धन पूजा के साथ 15 दिवसीय अन्नकूट महोत्सव प्रारम्भ हुआ जोकि कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली तक अन्नकूट महोत्सव मंदिरों से लेकर प्रतिष्ठानों एवं घरों में जारी रहेंगे कोलारस नगर के भी लगभग सभी मंदिरों पर अलग - अलग तिथि एवं दिन के अनुसार अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा रविवार भाईदौज के दिन कानूनगो परिवार के सदस्य सोहन गौड़ के परिजन भी नगर के एक मात्र कल्याणजी मंदिर जहां चित्रगुप्त देव का भी स्थान है जहां वर्षो से कानूनगो परिवार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर रहा है रविवार को भाई दौज के दिन कल्याणजी मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन रखा गया है कोलारस नगर से लेकर क्षेत्र एवं लगभग सभी मंदिरों पर कई प्रकार के व्यंजन से लेकर कई तरह की सब्जी, पूड़ी सहित अन्य बिना लहशन, प्याज की शुद्ध भोग सामग्री बनाकर भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसादी वितरण करने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है जिसको हिन्दू वैष्णव सम्प्रदाय के लोग गोवर्धन पूजा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली यानि की 15 दिन तक मनाते है।