मंदिर की 100 करोड की सरकारी जमीन कराई मुक्त, भू माफिया बाउंड्री बनाकर कर रहा था प्लाटिंग - Gwalior



ग्वालियर - ग्वालियर शहर के मध्य स्थित तारागंज कोटा लश्कर में श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की लगभग पौने नौ बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है जमीन पर बनी बाउंड्रीवॉल और अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया 18 नवंबर को कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस जमीन का निरीक्षण किया था उन्होंने ट्रस्ट की जमीन पर पाई गई बाउंड्रीवॉल के मामले में प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम लश्कर, नरेंद्र बाबू यादव के नेतृत्व में श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया उन्होंने बताया कि इस जमीन पर मनोहरलाल भल्ला ने अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल बना ली थी और प्लॉट बेचने की तैयारी कर रहा था जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर न केवल इस बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, बल्कि लोगों को प्लॉट की जालसाजी में फंसने से भी बचा लिया।

क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्रदीप महाकाली और पटवारी इकबाल खान की रिपोर्ट पर नायब तहसीलदार डॉ. रमाशंकर सिंह के न्यायालय में मध्यप्रदेश भू-संहिता की धारा 248 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था इस प्रकरण में विधिवत आदेश पारित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीम में तहसीलदार ग्वालियर शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार डॉ. रमाशंकर सिंह, नगर निगम के मदाखलत अधिकारी शकेशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, पटवारी और नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म