शिवपुरी - जिले के पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा तहसील पोहरी के शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर ममलेश्वर के पास बने स्टेडियम के सामने स्थित मुस्कान ढावा पर मय दल के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अवैध गतिविधियों संचालित किए जाने पर संबंधित ढाबा को सील्ड करने की कार्यवाही की है।
इस मौके पर एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार के साथ तहसीलदार निशा भारद्वाज, सीएमओ राघवेंद्र पालिया, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहे।
इस दौरान एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि संबंधित ढावा संचालक कृषि के लिए दिए गए पट्टे की भूमि पर ढावा संचालित कर रहा था ढावा पर बहुत दिनों से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी जिसमें होटल, पास में अवैध शराब अहाता भी संचालित किया जा रहा था इस दौरान अवैध शराब, खराब दाल, मसाले सहित तीन सिलेंडर जप्ती की कार्यवाही की गई।