सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में सोमवार को तहसील बैराड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम कालामढ़ एवं बैराड़ में तहसीलदार बैराड़ सहित अन्य प्रशासनिक अमले द्वारा शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया इस भूमि का क्षेत्रफल लगभग 8.00 हैक्टेयर और कीमत लगभग एक करोड 70 लाख रुपये है।
पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि ग्राम कालामढ तहसील बैराड के शासकीय सर्वे नं. 898/3/3 भूमि पर अवैध अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई यह भूमि उद्योग विभाग को आवंटित की गई है जिसमें लगभग 3.00 हैक्टेयर शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 01 करोड़ 28 लाख रुपये है इसी कम में ग्राम बैराड़ के शासकीय सर्वे नं0 2811 जो चारागाह (नजूल) में लगभग 5.00 है. शासकीय भूमि दर्ज है इस भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 62 लाख 50 हजार रुपये है उक्त दोनों ग्रामों का लगभग 8.00 है. कुल क्षेत्रफल एवं कुल कीमत लगभग एक करोड 70 लाख रुपये की शासकीय भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा बाउण्ड्रीवाल कर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसे मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह बैस, नगर परिषद बैराड, पुलिस बल थाना बैराड, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, ग्राम कोटवार के सहयोग से की गई।