शिवपुरी - मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल 6000 रुपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है हितग्राही परिवारों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की द्धितीय किस्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 29 अक्टूबर को जिला मंदसौर से किया जाएगा। 29 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के प्रसारण के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देश दिए है ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रसारण करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा जिले के समस्त हितग्राही वेवकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।