सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिलाधीश कार्यालय से आ रही है जहा आज अशोक लोधी का आरोप प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त न होने के चलते आज जिलाधीश को आवेदन दिया गया।
अशोक लोधी का कहना है कि - फरियादी अशोक लोनी पुत्र नारायण सिंह लोधी निवासी ग्राम गात पिछोर पंचायत कुंमउउआ जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी हूँ प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है फरियादी के नाम की सूची जिसमें उसका नामांकित हैं यह 102316800 है लेकिन आज दिनांक तक फरियादी को उसकी कुटीर की राशिप्राप्त नहीं हुई है ग्राम का राहायक सेकेट्री राजेन्द्र लोधी द्वारा फरियादी से रुपये 10000/- की राशि की मांग की जा रही है और बोला का पड़ा है कि तभी आपकी राशि डाली जायेगी इस कारण दुखी होकर शरण में आया हूँ।
Tags
Shivpuri