सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जा जहा आज एक महिला हत्या की रिर्पाट दर्ज न करने के संबंध में धरना प्रदर्शन पर बैठ गई महिला का कहना है कि महिला के पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई है जिसके संबंध में पुलिस थाना गोवर्धन में प्रकरण कायम नहीं किया गया है महिला पुलिस अधीक्षक राठौड से हत्या का प्रकरण पंजीवद्ध कराये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी ।
महिला रेखा जाटव द्वारा बताया गया कि - महिला रेखा जाटव के पति पंकज जाटव की दिनांक 26.10.2024 को रात्रि में जब मै और मेरा पति अपने आंगन में सो रहे थे तभी रात्रि के लगभग 2.00 से 3.00 बजे की बीच में भीकू जाटव आया तो मेरे पति को ले गया तो मैं पीछे से गई तो तीन लोग मुरारी जाटव, विष्णु परिहर (नगरा) तथा ध्रुव परिहार (नगरा निवासी) खडे थे और मेरे पति को चारो लोगों ने पकड लिया और मुझसे कहा कि यदि तूने चिल्ला पुकारी और किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देगें और मेरे पति को अपने साथ लेकर चले गये ।
महिला के भयभीत होने के कारण -
महिला भयभीत होकर घर आ गई और मैं सोचते सो गई फिर सुबह 5.00 बजे के लगभग मेरी नींद निकल गई और परिवार के सदस्य आ गये और मुझसे पूछा कि पंकज कहा है तो मैने डर के कारण कहा था कि भैसों को चराने गये है मेरा जेठ गैंत में गया तो भैंसे गेंत में ही थी और गेट का ताला लगा पाया गया तो वे घर आकर कहा से तो गेत में ही है और ताला भी लगा है। लेकिन पंकज नजर नहीं आया तो पूरे परिवार ने देखना शुरू किया तो मेरे पति का लोवर गेंत के पास कुयें मेंडेपी रस्सी में बंधी हुई हुये मैं मिली तो सभी को शंका हुआ कि यह इसमें कैसे आ गया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और समस्त रिश्तेदारों को बताया गया सूचना के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी।