जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी कार्यालय के हॉल में लगी आग समय पर पाया काबू, सभी रिकॉर्ड सुरक्षित - Shivpuri



शिवपुरी -  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी के कार्यालय के एक कमरे में अचानक आग लगी जिससे कमरे में रखा पुराना कबाडा जलकर रखा हो गया।

इनके द्वारा दी गई जानकारी - 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी के कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र पराशर ने बताया की सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी का हॉल जो कि बैंक मुख्यालय से लगा हुआ है जिसमें आग लगने की सूचना चपरासी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास द्वारा लगभग रात्रि 7.30 बजे दी गयी।

साथ ही बैंक मुख्यालय की बिल्डिंग के पास भूमि विकास प्रधान कार्यालय के नीचे का हॉल जो कि बैंक के पास था जिसमें शिवपुरी का लगभग 50 वर्ष पुराना सामान अनुपयोगी लकड़ी अलमारी, कुर्सियां, लोहे की अलमारी तथा अन्य अनुपयोगी सामान रखा हुआ था बैंक के जिस हॉल में आग लगी है उसमे महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि कोई रिकार्ड नही है।

शिवपुरी एसडीएम ने मौके पर पहुंंचकर घटना का लिया जायजा -

मौके पर एसडीएम शिवपुरी भी पहुंचे नगरपालिका की टीम भी पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझने के उपरांत अन्दर जाकर देखा गया तो कुछ सामान सुरक्षित है मात्र कुछ पुराने लकड़ी आदि के पुराने समान में आग लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म