महिला के मामा का नाती भागा ले गया बेटी को, महिला ने जिलाधीक्ष से लगाई न्याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - आज शिवपुरी में महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और उसके द्वारा आरोप लगाया गया कि उसकी पुत्री को महिला के मामा का नाती विशाल परिहार अपने साथ वहला फुसला कर भगा ले गया है जिसकी रिपोर्ट महिला द्वारा संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराई परन्तु महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपी के नाम से रिपोर्ट दर्ज नही की गई साथ ही पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते महिला द्वारा आज शिवपुरी जिलाधीश महोदय से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 

आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार-   

महिला की पुत्री को आरोपी विशाल परिहार पुत्र सीताराम परिहार निवासी ग्राम पिपरिया थाना बहादुरपुर तहसील मुंगावली जिला अशोकनगर द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में।

घटना दिनांक 12.10.2024 की है जब महिला की पुत्री घर पर थी विशाल परिहार पुत्र सीताराम परिहार, गोलू कुशवाह को अपनी बातों में देकर बामौरखुर्द आ गया तथा गोलू कुशवाह पुत्र घुरकाराम कुशवाह निवासी ग्राम पिपरिया थाना बहादुरपुर तहसील मुंगावली जिला अशोकनगर को बामौरखुर्द छोड़कर चला गया और महिला की पुत्री को विशाल अपने साथ ले गया पुत्री को भगाकर ले जाने के बाद विनोद परिहार पुत्र उदयभान परिहार निवासी ग्राम खतौरा थाना इंदार जिला शिवपुरी में रुके तथा विनोद परिहार ने विशाल का सहयोग किया और विशाल की बुआ विधा जो कि श्रीराम कॉलोनी गुना में निवासरत है उसके यहां भी रूके उन्होंने भी विशाल का सहयोग किया है।

महिला का कहना है कि - जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामौरखुर्द की रहने वाली हॅू मेरी 18 वर्षीय बेटी को मेरेे मामा का नाती बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाने पर की पर सुनवाई न होने के चलते आज बुधवार की करीब दोपहर 11ः30 बजे एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।





Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म