एक जेसीबी मशीन अवैध मुरम खनिज का उत्खनन करते पाए जाने पर की जप्त - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए ते द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है खनिज विभाग की टीम द्वारा गतदिवस क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील पोहरी के ग्राम जामखो से मुरम खनिज का उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी33डी1068 पाई गई जिसे मौके से जप्त कर पुलिस थाना सिरसोद की अभिरक्षा मे रखा गया है अवैध उत्खनित क्षेत्र के पैमाईस कर उत्खनित मात्रा का अंकलन कर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म