शिवपुरी में अवैध रूप से संचालित खनिज भंडारण के विरुद्ध हुई कार्यवाही में प्रतिष्ठित खनिज भंडारण के नाम नदारद - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तहसील शिवपुरी में टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित खनिज भंडार (फड़ों) का भ्रमण किया गया जांच में 06 अवैध भण्डारणों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से संचालित फड़ में ग्वालियर वायपास स्थित राकेश पुत्र दौलतराम कुशवाह, मातोश्री होटल के सामने अर्जुन पुत्र देवी सिंह भाटी, बडागांव होटल ग्रीन ब्यू के पास अशोक शर्मा पुत्र खच्चू लाल शर्मा निवासी बडागांव, धाकड़ पेट्रोल पम्प के पास सीताराम कुशवाह , यातायात थाने के पीछे रामभरोसी वर्मा पुत्र लालाराम वर्मा निवासी शिवपुरी, यातायात थाने के पीछे गोविन्द प्रसाद पुत्र केशरीचन्द गुप्ता शामिल है इनके द्वारा बिना वैध अनुमति के फडो का संचालन किया जा रहा है एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली भण्डारणकर्ता अशोक शर्मा के यहां से जप्त किया जाकर पुलिस थाना यातायात की अभिरक्षा में रखा गया है सभी प्रकरणों में अवैध भण्डारण के प्रकरण पंजीबद्ध कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म