इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी मध्य प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर, गोल्ड मेडलिस्ट भावना शर्मा का किया स्वागत अभिनंदन - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी मध्य प्रदेश ने वेटरन मनोज शर्मा के इन्डियन जिम, नक्षत्र गार्डन के पास, ग्वालियर बाइपास रोड़ पर गोल्ड मेडल जीतकर शिवपुरी को गौरवान्वित करने वाली, विश्व में भारत का परचम लहराने वाली बेटी भावना शर्मा का बड़ी  गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।और शहीद तात्या टोपे का मोमेंटो प्रदान किया। 

इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ने  कहा कि शिवपुरी मे खेल की सभी सुविधाओं से संपन्न क्रीडांगन बनाये जायें यह धरती वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमि है तात्या टोपे की शहीद स्थली है यहां वीरता और जोश कण कण में भरा हुआ है बेटियां विश्व में भारत का परचम लहरा रही है इस दौरान भावना शर्मा जिन्दावाद, भारत माता की जय, इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन की जय, के नारे गूँजते रहे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं, वही हमारी बेटियां खेल कूद में देश विदेश में अपना परचम लहरा रही है बच्चों को इन बेटियों से सीखना चाहिए सही मार्ग पर चलोगे तो दुनियाँ आपकी जय जयकार करेगी आप दिशाहीन रहोगे तो गर्त में ही खो जाओगे जमाना आपसे है ,आप जैसा बोयेगे, आप जैसा करेंगे, हिंदुस्तान भी वैसा ही होगा । सही मार्ग पर चले और देश का नाम गौरवान्वित करें इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन त्रिलोकी नाथ बट्ट, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन के एल चार्लस, वेटरन मनोज कुमार शर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में आभार कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म