फरियादी के साथ हुई मारपीट के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने के चलते पुलिस अधीक्षक से लगाई न्‍याय की गुहार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की है जहा आज मंगलवार को जनसुनवाई में फरियादी पुलिस अधीक्षक राठौड से न्‍याय की गुहार लगाने पहुंचा जहा फरियादी ने बताया कि वह अपने ग्राम पहाडाकलां में पप्पू राय पुत्र कल्याण के घर ट्रॉली मांगने गया था तो उसने पहले मना कर दिया इसके बाद फरियादी अपने घर आ गया व घर से रास्ता उसके घर से होते हुये जा रहा था तो उक्त व्यक्ति ने फरियादी को रोककर मां, बहिन की व जातिसूचक गालियां देने लगा फरियादी का कहना है कि जब उसने गालियां देने से मना तो फरियादी व उसकी पत्नी लीला बाई, भाई बुन्देल व भाई की पत्नि देवेन्ती बाई जाटव व मां श्रीमती रामबाई व पिता विरखाराम साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की लाठी डण्डों से मारपीट करते हुुुये फर्सा व लात घूसों से बुरी तरह मारपीट करने लगे साथ फरियादी का कहना है कि जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुये गये फरियादी द्वारा इस संबंध में पुलिस थाना मायापुर में रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो फरियादी की रिपोर्ट नहीं गई इस कारण आज मंगलवार को फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक राठौड से जनसुनवाई के दौरान आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर दण्‍डनीय कार्यवाही किये जाने हेतु गुहाई गई।

जानकारी के अनुसार फरियादी थान सिंह जाटव पुत्र विरखाराम जाटव निवासी ग्राम पहाडाकलां थाना मायापुर तहसील खनियाधाना परगना पिछोर जिला शिवपुरी का निवासी है कृषि कार्य व मजदूरी कर अपना व अपने गरीब परिवार का जीवनयापन करता है।


इनका कहना है - उक्‍त मामले में आवेदक का आवेदन पत्र ले किया गया है और उस पर जांच जारी है जिसकी सीट प्रभारी इस संबंध में अभी जांच कर रहे क्‍योंकि उक्‍त लोगो के यहा चोट का कोई निशान नहीं था जांच उपरांत मामला दर्ज किया जायेगा - नीतू सिंह थाना प्रभारी मायापुर



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म