झांसी-कोटा फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीन भैंसों को रौंदा माैके पर ही मौत, तेंदुआ थाना में मामला दर्ज - Shivpuri





सागर शर्मा शिवपुरी - खबर कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थाना तेंदुआ क्षेत्र के ग्राम खरई की है जहां ग्राम के पास में ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन भैंसों को रौंद दिया जिसके चलते तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया घटना के बाद पशु पालने वाले पालक ने इसकी शिकायत तेंदुआ थाना में दर्ज कराई हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम खरई के रहने वाले संतोष पुत्र धनीराम धाकड़ ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह अपनी भैंसों को चराने के लिए निकला था। तभी फोरलेन किनारे चल रही तीन भैंसों को राजघाट होटल के पास झांसी की ओर से कोटा जा रहे ट्रक (MP33H2082) ने टक्कर मार दी।

पशु पालक ने थाना तेंदुआ में जाकर कराया मामला दर्ज -

घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था इस घटना में उसकी तीन भैंसों की मौत हो गई तेंदुआ थाना पुलिस ने संतोष धाकड़ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म