सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिये एक पिता ने अपनी पुुुत्री रेनू रावत की ससुरालजनों द्वारा हत्या कर षडयंत्रपूर्वक फांसी पर लटकाये जाने के संबंध में आवेदन दिया तथा पुलिस अधीक्षक राठौड से अपनी पुत्री को न्याय दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार फरियादी इंदरसिंह रावत पुत्र राजसिंह रावत उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कनानहर थाना नरवर तहसील नरवर जिला शिवपुरी का स्थाई निवासी है जोकि मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि मैने अपनी पुत्र रेनू रावत की शादी आज से लगभग 06 वर्ष पूर्व नरेन्द्र रावत पुत्र उत्तम सिंह रावत निवासी ग्राम रामनगर गधाई थाना करैरा जिला शिवपुरी के साथ हिंदु रीतिरिवाज के तहत संपन्न कराई गई थी।
मेरी पुत्री को शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालजनों द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट एवं दहेज मांगने के लिए प्रताडित करते रहे मैने कई बार बेटी की ससुराल जाकर ससुरालपक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर उन लोगों द्वारा प्रार्थी को किसी भी प्रकार से कोई सहयोग नही किया गया।
दिनांक 16.09.2024 को मेरी पुत्री के साथ ससुराल के मेरे दामाद नरेन्द्र रावत ससुर उत्तम रावत सास नारायणी देवी देवर गोपाल रावत, कृपाल रावत सभी एक राय होकर घरेलू विवाद कर मेरी पुत्री के साथ गंभीर मारपीट की गई थी जिसकी मेरे द्वारा करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका एनसीआर नंबर 552 / 24 दिनांक 16.09.2024 को दर्ज कराई गई थी जिस पर से पुलिस ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही बिल्कुल नही की।
मुझे बताया गया कि आपकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है मेरी पुत्री की ससुरालजनों द्वारा मेरी पुत्री का गला घोट कर हत्या की गई है मैने पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई है कि मेरी पुत्री को न्याय दिलाया जाये और दोषियों पर कार्यवाही की जाये।