रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज रन्नौद नगर मै पथ संचलन निकाला जिसमे अनुशासन का परिचय देते हुए आरएसएस का पथ संचलन निकला नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ तहसील प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे जिसमें मुख्य प्रवक्ता विभाग कार्यवाहा विकाश भार्गव ,खंड संचालक राकेश श्रीवास्तव,खंड कार्यवाह आशीष बोहरे उपस्थित रहे।.