कोलारस - शुक्रवार को अष्टमी एवं नवमी एक साथ पढ़ने के साथ ही 09 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ नवरात्रि महोत्सव के सम्पन्न होने के साथ शनिवार को विजय दशमी पर्व यानि की बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व वैष्णव सम्प्रदाय के लोग देश भर में मनायेंगे इस दिन जगह जगह बुराई के प्रतीक रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ के पुतले बनाकर उनका दहन किया जाता है विजय दशमी का पर्व रावण बध के रूप में मनाया जाता है रावण बुराई का प्रतीक होने के साथ राक्षिस जाति से था जिसका भगवान श्रीराम ने बध किया रावण दहन यानि की दशहरा पर्व के ठीक 20 दिन बाद अमावश्या के दिन भगवान श्रीराम अपने अयोध्या धाम लौटे थे जिसे वैष्णव सम्प्रदाय के लोग दीप जलाकर दीपावली के रूप में मनाने की परम्परा है।
Tags
Kolaras