मोहराई व रिजोदा के सीएचओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी - Kolaras

 



कोलारस - शिवपुरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष व्यास के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने मोहराई सीएचओ एवं रिजोदा के प्रभारी सीएचओ भूपेन्द्र धाकड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

संबंधित सीएचओ द्वारा कार्य क्षेत्र अंतर्गत 196 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना शेष होना, आशा कार्यकर्ता की आयुष्मान आईडी का 15 दिवस से बंद होना, 35 डिजीटल प्रमाण पत्रों में बच्चों के नाम न होना, पीबीआई का अभिलेख उपलब्ध न होना, सीएचओ का भ्रमण कार्यक्रम उपलब्ध न होना, ओपीडी रजिस्टर माह अप्रैल 2024 तक अपडेट होना जिसमें मात्र 750 रोगियों एंट्री होना, उप स्वास्थ्य केन्द्र के पिछले हिस्से व शौचालयों की साफ सफाई न होना, माह अगस्त 2024 के बाद से महिलाओं को आयरन सुक्रोज न लगाया जाना, कलर कोडिंग डस्बिन उपलब्ध न होना, जन आरोग्य समिति के वित्तीय अभिलेख व प्रोसीडिंग रजिस्टर उपलब्ध न होना एनक्यूएस की कोई भी तैयारी नही थी। 

सीएचओ भूपेन्द्र धाकड द्वारा कार्यवाही में लापरवाही का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए एक दिवस का मानदेय काटते हुए एनएचएम मानव संसाधन मैन्युअल 2021 के बिन्दु क्र 11 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने, पीबीआई की रिकबरी करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सात दिवस में संतुष्टिपूर्ण जबाव न प्राप्त होने से पूर्व निर्धारित व सूचित कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म