कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर बुधवार को अचानक एक सवारियों से भरी भदौरिया बस का चलते वक्त अगला टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और बस के आगे चल रहे बाइक चालक में बस की टक्कर लग गई जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर आज बुधवार को एक बस का अचानक से टायर फट गया बस सवारियों से भरी थी गरीमत यह रही कि सभी सवारी सुरक्षित रही परंतु टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई जिससे बस ने आगे चल रहे बाइक सवार युवक में बस ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।
Tags
Kolaras