अवैध हथियार लेकर घूमते पाये जाने वालें आरोपियों की धर पकड़ में एक आरोपी को तेंदुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस विजय यादव कोलारस द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार लेकर घूमने/ तस्करी करने वाले व्यक्तियों के आरोपियों के चौकिंग अभियान के पालन में दिनांक 21.10.2024 को दौराने इलाका गस्त मुखबिर द्वारा सूचना पर से एक व्यक्ति की तलाशी समक्ष पंचान ली गई जिसके पास अवैध एक लोहे की 315 बोर देशी अधिया (बन्दूक) मय एक 315 बोर जिन्दा राउण्ड मिला आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजब सिहं पुत्र रामचरण रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम रिझारी थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को होना बताया उक्त व्यक्ति से अवैध हथियार रखने ले जाने के संबंध में बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव, का सउनि दिनेश यादव प्र.आर.351 वलवंत पाल, आर. 488 केदारीलाल, आर. शिववीर सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म