व्यापारियों से दीपावली की बसूली को लेकर मंडी प्रबंधन का हुआ विवाद, हम्मालों ने भी मंडी प्रबंधन पर लगाये अवैध वसूली कराने के आरोप - Kolaras


हरीश भार्गव, रोहित बैरागी कोलारस - गुरूवार को कोलारस मंडी में व्यापरियों और मंडी सचिव के बीच विवाद हो गया इससे करीब दो घंटे तक मंडी की डाक व्यापारियों द्वारा बंद कर दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर मंडी पहुंचे कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव एवं कोलारस एसडीओपी विजय यादव, तहसीलदार सचिन भार्गव ने व्यापरियों से बातचीत कर मामले को गम्भीरता से लेते हुये दोनो पक्षों की बात को सुना जहां मंडी व्यापारियों ने मंडी सचिव पर मनमर्जी के आरोप लगाए  जिसके बाद में एसडीएम एवं एसडीओपी की समझाइस के बाद व्यापारियों द्वारा डाक लगना शुरू किया बता दें कि सरकारी हम्मालों ने भी मंडी प्रवंधन पर आरोप लगाए हैं। 


एक व्यापारी को खरीदी पर सचिव ने लगा दिया था प्रतिबंध -

जानकारी के मुताबिक़ आज कोलारस अनाज मंडी में व्यापारी किसानों की फसलों की डाक लगा रहे थे तभी मंडी सचिव रिहाज अहमद ने एक व्यापारी विष्णु गोयल को फसल की खरीदी के दौरान बीच रोक दिया था सचिव के इस रवैये से व्यापारियों ने नाराज होकर डाक लगाना बंद कर दिया था सागर एंटरप्राइजेज के संचालक व्यापारी विष्णु गोयल का कहना था कि सचिव द्वारा उनकी खरीदी पर रोक लगा दी थी उनका कहना था कि मंडी परिषर में खरीदकर रखे अनाज को हटाया जाए जबकि उसने सचिव को कल से मंडी में रखे अनाज को गोदाम तक पहुंचाने की बात कही थी विष्णु गोयल ने यह भी बताया कि दो दिनों से मंडी में जाम जैसे हालात बन रहे हैं इसके चलते वह अपने अनाज को मंडी से नहीं हटा पाए थे इसी बात से नाराज होकर मंडी सचिव ने उन्हें डाक लगाने से रोक दिया था। 

सरकारी हम्माल ने भी लगाए आरोप -

गुरूवार को कोलारस मंडी में सरकारी हम्मालों ने मंडी प्रबंधन पर उनकों मिलने बाली हम्माली हड़पने के आरोप लगाए हैं हम्माल जीतेन्द्र सिंह ने बताया कई किसानों की फसल बड़े काँटों पर तौली जा रही हैं इसमें उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से हम्माली मिलती हैं लेकिन मंडी प्रबंधन द्वारा बड़े कांटे पर तोल के बाद व्यापरियों द्वारा काटे गए हम्माली के पैसे हम्मालों को देने से मना किया जा रहा हैं ऐसे में अगर हम्मालों को बड़े कांटे पर तुली फसल की हम्माली नहीं मिली तो सभी हम्माल अपना काम बंद कर देंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म