सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में अभिभावकों की सहभागिता सुनिचित करना - भार्गव - Kolaras

सीएमराईज  छात्रों ने कोलारस का नाम रोशन किया - जैन                       

सृजन कार्यक्रम से छात्र - छात्राओं को ऊर्जा प्रदान होता है - प्राचार्य                                           

कोलारस - सीएम राईज स्कूल में सृजन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मुख्य  अतिथि भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन संकुल प्राचार्य विवेक वीआरसी के० पी० जैन अभिषेक जैन दुर्गेश शर्मा वारिष्ठ आध्यापक मंच पर मौजुद रहे सर्वप्रथम अतिथियो ने सरस्वती जी के छायाचित्र पर माला एव दीप जलाकर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा द्वारा किया गया । .                 

कार्यक्रम को सवोदित करते हुए जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसयोजक ओ ० पी० भार्गव ने कहा सृजन शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं स्कूल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य छात्र छात्राओं के चरित्र का विकास करना है जिसमें सामाजिक, बौद्धिक विकास', मानसिक विकास करना है जो जीवन की सफलता के लिए आवश्यक होते है यह लाभ हमें सीएम राईज स्कूल से मिला सीएम राईज स्कूल की स्वीकृति हमारे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने हमारे संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले संसदीय क्षेत्र स्वीकृत कराए  जिसका लाभ धरातल पर सामने बैठे छात्र छात्राए बता रहे है आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षावार सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों के समक्ष सीख  साझा करना एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी मुख्य है प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने जो सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया मैं तेह दिल से विद्यालय परिवार को बधाई देता हूँ ।  

पूर्व नगर पंचायत धर्मेन्द्र जैन . ने कहाँ छात्र छात्राओं को हमेशा समय का महत्व समझना चाहिए । समय का सद्उपयोग करे मेहनत लग्न ' निष्ठा से पढ़ाई करै एवं इसके भी अधिक महत्वपूर्ण अपने माता पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करे तभी जीवन में सफलता मिलेगी । संकुल प्राचार्य ने कहा सृजनात्मकता के द्वारा ही नित नए नवाचार कर उन्नति के पथ पर पहुंच पाते है । छात्र छात्राए को अपने लक्ष्य के प्रति त्याग समर्पण ,, परिश्रम ' लक्ष्य , नितांत आवश्यक है । छात्र - छात्राओं से कहाँ आने वाले वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में अधिकतम अंक लाए । कार्यक्रम नोडल अधिकारी योगेन्द्र सिंह दादौरिया ने वर्ष भर की विद्यालय की गतिविधियों में परीक्षा परिणाम से अवगत कराया । प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सोनम जैन , श्रीमती प्रीतिका यादव श्रीमती रीमा वारिष्ठ शिक्षक विजय कुमार दीपक भार्गव सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती श्रद्धा  श्रीवास्तव , एनसीसी अधिकारी अरविंद जाटव अन्य शिक्षक शिक्षिकाए छात्र छात्राऐ मौजुद रहे । कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओ को प्रमाणपत्र एवं इनामें एवं छात्रों के अभिभावको का माला पहनाकर शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वागत किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म