सागर शर्मा शिवपुरी - उराँव सरना एवं अन्य आदिवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन समिति शिवपुरी द्वारा बुधवार की देर शाम करमा पर्व, मानस भवन गांधी पार्क में मनाया गया इस मौके पर समाज बन्धुओं द्वारा पारपरिक वेशभूषा एवं वाद्ययंत्रों के माध्यम से नृत्य किया गया।
समाज द्वारा इस त्यौहार को मनाने का उद्धेश्य अपनी पारंपरिक संस्कृति व पूजा अर्चना की धरोहर को कायम रखना एवं आने वाली नई पीढ़ी को हस्तांतरित करना है इस त्यौहार में करमा नामक पेड की तीन शाखाओं को एक निश्चित स्थान पर समाज के बैगा (पुजारी) द्वारा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई व समाज की कुंवारी कन्याओं द्वारा व्रत रखकर भगवान श्री भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होन की प्रार्थना की गई समाज की मान्यता है कि माता पार्वती नें भी करमा नामक पेड के नीचे बैठकर ही भगवान भोलेनाथ को पाने के लिए कई कई दिनों तक व्रत रखकर तपस्या की थी इस त्यौहार के दिन कीर्तन, भजन व पारपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य संगीत तथा रात्रि जागरण किया तत्पश्चात स्थापित किये गये करमा पेड की शाखाओं को नदी में विसर्जित किया गया।