कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश सिंह ने गटका जहरीला पदार्थ, जिला चिकित्सालय रैफर - Kolaras



कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई राकेश सिंह बंजारा जोकि गुना जिले के पास के रहने वाले है जिन्होंने रविवार को आरएसएस के पथ संचलन में ड्यूटी करने के उपरांत कोलारस थाने शाम करीब 4ः30 बजे पहुंचे जहां मवेशियों से भरे दो ट्रकों के मामले में जांच को लेकर कोलारस थाना प्रभारी से एएसआई बंजारा की कहासुनी हो गई जिसके उपरांत गुस्से में आकर एएसआई बंजारा ने चूहे मारने वाली दबा खा ली जिसके बाद कोलारस पुलिस का बाहन एएसआई बंजारा को लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा जहां चिकित्सक विवेक शर्मा बीएमओ द्वारा एएसआई को कुल्ले कराकर जहरीले पदार्थ मोर्टिंन नामक चूहे मारने वाली दवा का असर कम कराया जिसके बाद कोलारस एसडीओपी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एएसआई बंजारा से चर्चा की और एनएएचआई की एम्बुलेंस से एएसआई बंजारा को जिला चिकित्सालय शाम 07 बजे के करीब रैफर कराया उक्त मामले के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों के सबालों का जबाब देते हुये कहा कि मामले की सूचना मिलने पर मैं कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र आया और एएसआई से चर्चा के उपरांत उसे बेहतर उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रवाना किया है मामले में कई तरह की जानकारियां प्राप्त हुई है जोकि जांच का विषय है जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म