कोलारस - कोलारस में 12 अक्टूबर शनिवार को विजयदशमी पर्व रावण के पुतला दहन के साथ मनाया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलारस नगर के बीचों-बीच स्थित लंका पूरा में रावण का पुतला 21 फुट का लगभग बनाया गया जिसका आज शनिवार को परंपरा अनुसार रामलीला मैदान में स्थिति प्राचीन श्री राम जी के मंदिर से भगवान श्री राम जी की प्रतिमाएं विमान पर सवार होकर लंका पूरा स्थित रावण के पुतले का दहन करने के लिए रवाना हुई लंकापुरा मैं रावण के पुतले में तीर मार कर रावण रूपी पुतले का दहन किया गया वहां उपस्थित सभी लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व की सभी को बधाइयां दी।
कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, पत्रकार हरीश भार्गव, राजेश त्यागी, भागवत शर्मा, रामेश्वर भार्गव, रघुवीर भार्गव, रोहित वैष्णव बैरागी, प्रिया जाट, राजेश भार्गव, अंकू त्यागी, सोनू त्यागी, राहुल त्यागी, राकेश पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras