कोलारस - कोलारस नगर में संचालित ब्लॉक शिक्षा केंद्र यानि बीईओ ऑफिस के भवन का एक हिस्सा बुधवार की शाम बिना वारिस के अचानक भरभरा कर धराशाही हो गया गरीमत यह रही की जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस समय बीईओ ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी ऑफिस बंद कर चले गये थे जिसके चलते किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई हैं।
आपको बता दें कोलारस ब्लॉक ही नहीं पूरे जिले में शिक्षा विभाग के कई स्कूलों के भवन जर्जर हालात में होने के बाद भी उक्त भवना में शिक्षा विभाग द्वारा न तो कोई मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है और उन्ही भवनों में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुये स्कूलों को संचालित किया जा रहा है उदाहरण के लिये जिले में शिक्षा विभाग के जर्जर भवनों के अचानक भरभरा कर गिरने के चलते पिछले कुछ महीनों से लगातार शिक्षा विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कोलारस ब्लॉक के शिक्षा केंद्र बीईओ ऑफिस के भवन के दो कमरे बुधवार की शाम ऑफिस बंद होने के बाद भरभरा कर गिरे ऐसे में अगर यह घटना ऑफिस के समय होती तो ऑफिस में मौजूद कर्मचारी उक्त घटना के चपेट में आकर घायल भी हो सकते थे भवन के गिरने का सबसे बड़ा कारण उसकी समय पर मर्मत व देख रेख के अभाव के चलते भवन धराशाही हुआ, जिम्मेदारों ने साधे मौन।
इनका कहना हैं कि - भवन वर्षों पुराना था भवन का एक हॉल और एक कमरा ढह गया हैं जिसमें रखी सामग्री और दस्तावेज पूर्णता सुरक्षित हैं - राहुल भार्गव कोलारस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
देख-रेख के अभाव में बीईओ ऑफिस की तरह महाविधालय भवन भी ले सकता है कभी भी अंतिम सांसे
बता दे कि बुधवार देर शाम को बीईओ ऑफिस का भवन अचानक से भरभरा कर गिर गया जिसका सबसे बड़ा कारण भवन की समय पर मरम्मत तथा देख रेख के अभाव के चलते उक्त घटना घटित हुई आपको शिक्षा विभाग से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण भवन नगर में संचालित है जिसकी मर्मत का कार्य भी वर्षो से नहीं किया गया है जिसके चलते महाविधालय का भवन भी जर्जर की हालात में पहुंच चुका है देख रेख के अभाव के चलते उक्त भवन नगर के बीचों बीच संचालित है समय रहते जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती है।