कोलारस कुंडन हनुमान मंदिर विवाद हल के लिये शासकीय मंदिर घोषित कर पुजारी नियुक्ति के लिये एसडीएम को दिया ज्ञापन - Kolaras



कोलारस - कोलारस शहर के राई रोड़ तहसील के पास स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल कुंडन सरकार के नाम से विख्यात श्री हनुमान जी महाराज का मंदिर विगत दो पूर्व सियाराम बाबा जी महाराज की समाधी के बाद से विवादों में चला आ रहा है जिस पर आये दिन होते विवादों से कोलारस नगर की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें कई बार विवाद के बाद एफआईआर के साथ - साथ पुलिस अधीक्षक अमन राठौड़ को भी ज्ञापन दिये गये कई लोगो को मंदिर विवाद में जेल भी जाना पड़ा उक्त सभी घटनों के चलते मंदिर की प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ा भक्तों का आना चाना भी कम हो गया तथा महिला मंदिर पर नहीं जाना चाहती इन सब का हल निकलते हुये भक्तों द्वारा उक्त मंदिर को शासकीय मंदिर घोषित कराने के लिये मंगलवार को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के दौरान भक्‍तों द्वारा जय सियाराम जय सियाराम के नारे लगाये गयेे। 

ज्ञापन के अनुसार - कुंडन सरकार श्री हनुमान मंदिर की भूमि एवं पट्टा भूमि को शासकीय घोषित कर अधिग्रहण किया जाये 

कोलारस नगर का प्रमुख आस्था का केन्द्र कुण्डन सरकार श्री हनुमान मन्दिर महंत श्री सियाराम बाबाजी के बृहम्लीन हो जाने के उपरांत कुछ स्थानीय एवं बाहरी लोगो द्वारा मंदिर भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है एवं मंदिर परिसर में प्रतिदिन झगडा एवं मारपीट के भय से दर्शनार्थियों एवं नियमित मंदिर दर्शन करने वाले महिला श्रद्धालुओं में भय बना रहता है इसलिये सम्पत्ति पर सबसे पहला अधिकारी कोलारस नगरवासियों का है।

शासन मंदिर भूमि को अधिगृहण कर शासकीय घोषित कर दिया जाये क्योंकि उक्त भूमि पूर्व से ही भूमि पर अतिकृमण एवं विवादगृस्त है भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर एवं मंदिर पर सेवा पूजा के लिये पूजारी की नियुक्ति की जाये ताकी मंदिर के प्रति भक्तों की आस्था एवं मंदिर की देख रेख नियम अनुसार समय पर की जा सकें। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म