पूरनखेड़ी टोलटैक्स के पास मंडी कर्मियों की मारपीट के आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकालकर किया न्यायालय में पेश - Kolaras



विशोक व्‍यास कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरनखेड़ी टोलटैक्स पर शनिवार को टैक्स चोरी कर मूंगफली से भरा ट्रक संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ने पकड़ा जिसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश एवं कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट एवं लुकवासा पुलिस चौकी प्रभारी शिखा तिवारी की बड़ी कार्यवाही 48 घण्टों के अंदर में आरोपियों को पकड़कर निकाला जुलूस।  

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरनखेड़ी टोलटैक्स के पास हुई घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस बता दे कि शनिवार को मूंगफली से भरा ट्रक पकड़ा तो संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 48 घण्टों के अंदर गिरफ्तार किया उक्त कार्यवाही में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट एवं लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी की रही महत्वपूर्ण भूमिका। 

यह है आरोपी जिनका मंगलवार को निकाला गया जुलूस 

दीपू उर्फ दीपक तोमर पुत्र परमल तोमर उम्र 36 साल जोकि निवासी ब्रज धाम कॉलोनी सिटी सेंटर शिवपुरी, बाकै तोमर पुत्र नरेश तोमर उम्र 26 साल निवासी ककरा हुआ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी, अमित पुत्र राजेश गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी, संजय रावत पुत्र रामहित रावत उम्र 23 साल निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी कुल मिलाकर चारो आरोपी शिवपुरी के है। 



कोलारस पुलिस की बडी कार्यावाही पूरनखेडी टोल पर हुई एएसआई (मंडी) की मारपीट के चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर भेजा जेल -

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठोड के  द्वारा गुंडा बदमासों की गिरफ्तारी एवं उन पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश के पालन में  पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे पूरनखेडीटोल प्लाजा पर दीपू तोमार एवं उसके साथियों द्वारा एएसआई (मंडी) की मारपीट की घटना पर से थाना कोलारस पर अप.क्र.  340/24 धारा 132,121(1),118(1),126(2),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 109 बीएनएस का कायम किया गया था जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट एवं चौकी प्रभारी शिखा तिवारी मय फौर्स के द्वारा लगातार आरोपीगणों की पतारसी की जा रही थी आज दिनांक को मुखविर की सूचना पर से फरार आरोपीगणों 01. दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार उम्र 36 साल नि. करौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी , 02 अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी नि. झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, 03 संजय रावत पुत्र रामहेत रावत नि. तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पम्प के पीछे शिवुपरी , 04. बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर नि. ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को  गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त काले रंग की थार क्र. एमपी 09 जेडडी 5611 जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया । 

उपरोक्त कार्यवाही में इनकी रही महत्‍वपूर्ण भूमिका - निरी.अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि. अरविन्द चौहान उनि. योगेन्द्र सैगर, उनि. शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा , सउनि. रायचंद भिलाला प्र.आर. नरेश दुबे प्र.आर. अवतार सिह प्र.आर. दिलीप राजावत, प्रआर. अंजीत तिवारी आर. ओमसिह आर. राहूल आर. सौरभ पचौरी, आर. नाहर सिह, आर. बलवीर सिह की विशेष भूमिका रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म