खनियाधाना में श्री गिर्राज सेवा समिति द्वारा प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण - Khaniyadhana


शिवम पांडेय खनियाधाना -  खनियाधाना में श्री गिर्राज सेवा समिति द्वारा बस स्टेंड पर नवरात्रि दशहरा दीपावली के प्रथम विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमेसर्वप्रथम प्रांगण में कन्या एवं महात्माओं को भोजन प्रसादी कराई गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।जो देर रात तक जारी रहा. इस विशाल भंडारे मे लगभग हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया समिति के सदस्य परमाल सिंह यादव ने बताया इस भंडारे को सुबह 11 बजे शुरू किया गया था ओर देर शाम चला जिसमे बस  स्टैंड पर पूरा शहर एकत्रित होता है और वही सभी प्रभु हजारों की संख्या में  प्रसाद का ग्रहण किया जाता है। यह दस क्विंटल आटे का भंडारा हुआ है। यह प्रथम भण्डारा था। इस भंडारे में पूड़ी आलू की सब्जी और मीठे में हलुआ का वितरण किया जाता है। गिरिराज जी महाराज प्रभु की कृपा से इस भंडारे में हजारो लोग प्रसाद ग्रहण किया है भंडारे में भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में शामिल लोगों ने परमाल  सिंह यादव और उनकी टीम की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की। परमाल सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज सेवा और भक्ति के साथ लोगों को जोड़ना है और वे भविष्य में भी इसी प्रकार के धार्मिक आयोजनों को जारी रखेंगे।अरुण गुप्ता और नरेंद्र परिहार ने बताया कि गिरिराज जी के दरबार में किसी चीज की कमी नहीं पड़ी। करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की भोजन प्रसादी का इंतजाम किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म