एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा से दुष्कर्म का मामला, कैंपस के अंदर सीनियर छात्र ने की हैवानियत - Gwalior



देश की प्रतिष्ठित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाली फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ उसकी दोस्त छात्रा के सहयोग से सीनियर छात्र के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर महाराजपुरा थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। दोनों ही आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। अब घटना के बाद प्रतिष्ठित एमिटी यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

बता दें कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाली एक सीनियर छात्रा बहला फुसलाकर अपने साथ कॉलेज कैंपस की पार्किंग में ले गई, जहां कॉलेज में ही पढ़ने वाले जयसिंह कुशवाह नाम के छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। यह भी बताया गया कि आरोपी करीब तीन घंटे तक उसके साथ मनमानी करता रहा, बाद में उसे छोड़ दिया।

छात्रा आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची, लेकिन बदनामी के डर से पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन उसकी उदासी घर वालों को खल रही थी। आखिरकार उसने अपने साथ हुई घटना बताई। बिटिया के साथ दरिंदगी का पता लगते ही परिजन तुरंत उसे महाराजपुरा थाने लेकर पहुंचे और पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों आरोपी छात्र-छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

अब इस मामले में एमिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसमें कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह विदेश में है और चार्ज दूसरे अधिकारी के पास है। बलात्कार की इस घटना के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे है। विश्वविद्यालय कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है, बावजूद इसके इस तरह की घटना होना शर्मनाक मानी जा रही है। घटना होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाने में जुटा हुआ है।

वहीं इस मामले को लेकर ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया है कि पीड़िता छात्रा ने शिकायत की है कि उसकी ही सीनियर दोस्त उसे बहलाकर यूनिवर्सिटी के पार्किंग में ले गई, जहां पर पहले से ही सीनियर आरोपी छात्र मौजूद था। वहां पर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं पिछले 2 महीने के दौरान एमिटी में दो बड़ी घटनाएं हो गई। जिसकी वजह से यह सुर्खियों में रहा एक घटना तो एमिटी में पढ़ने वाले छात्र को डेंगू हो गया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उसे छुट्टी नहीं दी और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद छात्रों ने एक हफ्ते तक लगातार हंगामा किया और अब छात्रा के साथ बलात्कार की घटना के बाद एमिटी फिर चर्चा में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म