ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सेना और आरपीएफ जवानों के बीच जमकर मारपीट, आधी रात की घटना - Gwalior



ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सेना और आरपीएफ के जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद के दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई इसमें एक फौजी का सिर फूट गया बीएसएफ के जवान का कहना था कि उसने तीन महिला कांस्टेबल के साथ नशे की हालत में अभद्रता और गलत व्यवहार किया जैसे ही घटना की जानकारी लगी मौके पर आरपीएफ के जवान और बीएसएफ के जवानों के बीच मारपीट हो गई इस दौरान मौके पर मौजूद जनता के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

यह घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। स्टेशन परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा हंगामा देखने को मिला बीएसएफ के जवान और आरपीएफ के जवान दोनों ही बिना वर्दी में थे और होटल पर खाना खाने के लिए आए हुए थे ऐसे में पार्किंग को लेकर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ उसमें यह भी पता चला कि दोनों ही लोग नशे की हालत में थी और झगड़ा कर रहे थे। लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि बीएसएफ के जवान के साथ आरपीएफ  के जवान भी नशे की हालत में थी नशे की हालत में महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ जो की वर्दी में थी, उनके साथ अभद्रता की इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

जैसे ही घटना की जानकारी बीएसएफ के जवानों को मिली वह मौके पर पहुंच गए महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की हुई घटना को देखते हुए बीएसएफ के जवान को जो कि नशे की हालत में था पड़ाव थाने की हवाले कर दिया गया पुलिस ने इस मामले में देर रात तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी अब देखना ये है कि आरपीएफ और सेना के आलाधिकारी बैठकर इस मसले को किस तरीके से हल कर पाते हैं और पुलिस इसमें किस तरीका का एक्शन लेती है आपको बता दें, किस तरह की घटना का या कोई पहला मामला नहीं है क्योंकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन देर रात तक होटल खाने के लिए खुले रहते हैं और वहां पर नशे की हालत में कई बार इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले को देखते हुए कोई सबब नहीं ले रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म