शिवपुरी - भारत सरकार द्वारा आम लोगो को स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी चिकित्सालयों से 5 लाख तक का मुफ्त उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना प्रारम्भ की गई जोकि देश भर में आयुष्मान कार्ड धारी प्रत्येक व्यक्ति को निजी चिकित्सालयों द्वारा सर्जरी यानि की ऑपरेशन कराने पर उसका भुगतान संबंधित मरीज की जगह शासन द्वारा करने की महत्वकांक्षी योजना को चालू हुये कई वर्ष बीत गये उक्त आयुष्मान योजना का लाभ करोड़ो लोगो ने प्राप्त भी किया किन्तु कई निजी चिकित्सालयों के बिलो के भुगतान न होने के कारण ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी सहित प्रदेश के कई महानगरों के चिजी चिकित्सालयों ने आयुष्मान योजना से मुफ्त सर्जरी उपचार कराना बंद कर दिया।
शिवपुरी जिला मुख्यालय के सिद्धिविनायक चिकित्सालय से जब हमारे संवाददाता ने चर्चा की तो पता चला की सिद्धिविनायक चिकित्सालय के चिकित्सको ने बीते 06 माह के अंदर तीन सैंकड़ा से भी अधिक मरीजों की सर्जरी यानि की ऑपरेशन किये जिन मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सालय द्वारा लाभ प्रदान किया गया उसका भुगतान कई माह से शासन के पास अटका हुआ है चिकित्सालय के द्वारा जानकारी में बताया कि एक करोड़ से भी अधिक बिलों के भुगतान शासन के पास अटके हुये है सिद्धिविनायक चिकित्सालय आयुष्मान योजना के तहत पात्र मरीजों को लाभ देने के लिये बचन बद्ध है किन्तु जब शासन से नियम अनुसार भुगतान ही प्राप्त नही होगा फिर भला चिकित्सालय की व्यवस्था एवं मरीजों का उपचार चिकित्सालय प्रबंधन कैसे प्रदान करेंगा भुगतान के अभाव में शिवपुरी से लेकर ग्वालियर एवं इंदौर के कई निजी चिकित्सालयों ने पात्र मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ देना बंद कर दिया यदि भुगतान की स्थिति यही बनी रही तो आने वाले समय में कई निजी चिकित्सालय आयुष्मान योजना से उपचार देना बंद कर देंगे।