बदरवास - बदरवास समस्त बालाजी धर्म प्रेमीयों से अनुरोध है की प्रति बर्ष को भाँति दशहरा के बाद ग्राम बारई स्थित स्थापना मेहंदीपुर बालाजी महाराज बाबा के दरबार में हबन कराया जाता है जो दिनांक 14/10/24 सोमवार को तथा तिथी बारस को स्वंय घनश्याम श्रीवास्तव के द्वारा नियत समय दिनांक को 11 बजे से हवन प्रारम्भ कराया जायेगा तथा दोपहर 2 बजे के बाद प्रशाद वितरण ( भण्डारे ) का आयोजन रखा गया है कृपया सभी बालाजी भक्त समय पर उपस्थित होकर बाबा के दरबार में उक्त प्रोग्राम में शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण ग्रहण कर धर्म लाभ लें।
Tags
Badarwas