श्यामपुरा में 6-7 गाय माताओ की पूछ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से काटा गया, ग्रामीणों में आक्रोश - Shivpuri


सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के चंदोरिया के पास श्यामपुरा से  मिल रही जहा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 - 7 गायों को कुल्हाड़ी से काटकर लहु लुहान किया गया है चंदोरिया के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ऐसे व्यक्ति पर सख्त करवाई होनी चाहिए क्योंकि गयो को हिंदू धर्म के अनुसार लक्ष्मी मां कहा जाता है और धनतेरस के दिन ऐसा कृत्य करने वाले अपराधी पर सख्त करवाई होनी चाहिए ।  

एक गाय की पूछ  कुल्हाड़ी  से काट कर अलग कर दी जिस से गाय की मृत्यु हो चुकी है आए दिन गयो की सड़क पर मौतें होती रहती है ट्रैक वाले भी कुचल के चले जाते आखिरकार सरकार गौ माता के लिए सख्त कानून की व्यवस्था क्यों नहीं करती आखिरकार लक्ष्मी ऐसे कब तक आवारा घूमती रहेगी ।

मध्यप्रदेश की गौ शाला खाली पड़ी है जिनमें एक भी गाय नहीं मिलेगी कुछ गौ-शाला का पूरा काम ही नहीं हुआ आखिरकार मध्यप्रदेश सरकार गयो के प्रति ठोस कदम क्यों नहीं उठाती।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म