कोलारस - कोलारस में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान आरोग्य शिविर में 397 मरीजों का परीक्षण उपचार किया गया मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉ संजय ऋषीश्वर, सीबीएमओ डॉ विवेक शर्मा के तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, ओ पी भार्गव वरिष्ठ समाजसेवी एव जिला कार्यसमिति सदस्य मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड मंडल महामंत्री राम सडैया डॉ विवेक शर्मा, सीबीएमओ, डॉ आनंद जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता द्वारा शिविर शुभारंभ किया गया शिविर प्रबंधक हेमलता खत्री बीईई, रामस्वरूप श्रीवास्तव पर्यवेक्षक रजनीश श्रीवास्तव बीपीएम द्वारा शिविर की व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयीं।
शिविर के प्रारंभ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रूपेश श्रीवास्तव द्वारा शिविर में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया व प्रत्येक मरीज को अच्छी तरह से उपचार प्रदान कर संतुष्ट करने के निर्देश दिये। शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी से डॉ गोविंद गुप्ता, बाल्य एवं शिशु रोग, डॉ रमा दांगी स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ सूरज पाल मेडिसिन, डॉ भंवर चौधरी नेत्र रोग, डॉ अनीता अहिरवार ई एन टी, डॉ महिपाल सिंह त्वचा रोग, डॉ अश्वनी गौतम मानसिंक रोग डॉ शशि शाक्य दंत रोग चिकित्सक उपस्थित हुये। डॉ संजय ऋषीश्वर सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्तापूर्ण विस्तार के लिये आयोजित शिविर में मरीजों के निशुल्क परीक्षण, उपचार, गंभीर मरीजों के जिला अस्पताल निशुल्क एंबूलेंस द्वारा रैफर करने के निर्देश दिये डेंगु व मलेरिया के मरीजों की जानकारी प्रेषित करने व अधिक मरीजों के आने वाले ग्रामों को चिन्हित करने के निर्देश दिये शिविर में भरत सिंह चौहान द्वारा मरीजों की सेवा करने और उन्हें हर संभव सहायता करने की बात कही। रामसडैया द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के जन जन तक पहुंचाने की पहल का स्वागत किया उन्होंने कहा कि उपचार प्रत्येक बीमार व्यक्ति तक पहुंचे कहीं भी कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिये।
भाजपा वारिष्ठ नेता ओपी भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक आपके बीच आये हैं उनके परीक्षण उपचार का तरीका भी विशिष्ट ही होता है भार्गव ने कहाँ हमारे क्षेत्र के सांसद एवं केद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा सिधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी चहाते है कि स्वा सेवाओं का लाभ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही हर प्रकार की सुविधाए एवं परीक्षण हो जिससे मरीजों को इधर उधर न भटकना पड़े डॉ विवेक शर्मा ने आयुष्मान आरोग्य शिविर की रूपरेखा को सभी के समक्ष रखा आरोग्य शिविर प्रत्येक माह आयोजित होंगें आपके आस पास भी कोई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति हैं तो उनका भी उपचार करवायें। शिविर में 397 मरीजों का परीक्षण उपचार हुआ जिनमें से 72 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे व उनका निरंतर उपचार चल रहा था 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय हेतु रैफर किया गया। अंगदान हेतु प्रोत्साहित करने पर 3 लोगों ने अंगदान की प्रतिज्ञा ली 7 हाई रिस्क गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी डॉ विवेक शर्मा द्वारा की गयी। 24 जन को जन्म प्रमाण पत्र दिये गये 14 आभा आई डी बनायी गयीं 12 नवीन आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 67 गर्भवती माताओं को उपचार मिला 98 मरीजों की जांच बीपीएचयू में हुयी। 2 कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती की सलाह दी गयी 8 महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढाया गया 71 सर्दी जुकाम बुखार वायरल फीवर के मरीज देखे गये शिविर में डॉ सौरभ अर्गल, डॉ विनोद शर्मा, बीईई हेमलता खत्री, हरगोविंद मिश्रा, दाउदयाल खेमरिया, विवेक पचौरी, विनोद प्रजापति, राजेश कोली, गीता चौहान, सजृन राजे, बालेन्दु रघुवंशी, ग्यासुद्दीन काजी, महेश जाटव, शिवराम धाकड, प्रदीप रघुवंशी अनुराज व्यास, गोलू गुर्जर, रिंकू केवट, देवेन्द्र गिरी, संजय जैन बीएएम सहित समस्त इंटर्न चिकित्सक, समस्त सीएचओ, पेरामेडिकल स्टाफ आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता के अमूल्य सहयोग से शिविर का सफल आयोजन हुआ अंत में डॉ विवेक शर्मा सीबीएमओ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।