चिकित्सकीय टीम ने किया ओल्ड एज होम में 22 वृद्धजनों का परीक्षण - Shivpuri



शिवपुरी - जिला चिकित्सालय शिवपुरी की चिकित्सकीय टीम द्वारा आज गुरूवार को ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम मंगलम) में कुल 22 वृद्धजनों का परीक्षण किया 02 मरीज लक्बा, 08 हाइपरटेंशन, 04 मरीज डायबिटीज, 06 मानसिक एवं 04 नेत्र रोगी मरीज पाए गये। 

चिकित्सकीय टीम में डॉ.एस.के.पिप्पल मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. मौना गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. दिनेश अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. कोक सिंह उचारिया फिजियोथेरेपिस्ट, रवि सक्सेना नेत्र सहायक, ब्रजभान दोहरे नर्सिंग ऑफिसर, नीलू पहाडे नर्सिंग ऑफिसर शामिल थे मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण तथा बी.पी. शुगर की जांचें की गई तथा वृद्धजन स्वास्थ्य पुस्तिका का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म