बदरवास पुलिस ने माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर से लूट करने वाले बदमाशों का 20 घण्टे में किया पर्दाफाश - Kolaras


बदरवास पुलिस ने माइक्रो फायनेंस कम्पनी की महिला ब्रांच मैनेजर से लूट करने वाले बदमाशों का मात्र 20 घण्टे में पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल नगदी 32000/- रूपये व महिला का पर्श व दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया।

कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में सम्पति संबंधी अपराधों में आरोपियों को शीघ्र पतारसी कर माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी कोलारस  विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास को टीम गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 25.10.2024 को फरियादिया गीता किरार पत्नी मनोज किरार उम्र 32 साल निवासी ग्राम बिजरौनी थाना इंदार द्वारा रिपोर्ट किया कि आज सुबह 09.45 बजे ग्राम बारई से समूह के रूपये का क्लेक्शन कर बदरवास स्कूटी से आ रही थी तभी बारई रोड रेलवे अन्डर ब्रिज के नीचे बदरवास पर दो अज्ञात बदमाश मुंह पर कपडों बांधे हुए आये स्कूटी रोककर चाकू दिखाकर डरा धमकाकर मेरा पर्स जिसमें 32000 /- रूपये नगद, पैनकार्ड, आधारकार्ड, Vivo y22 कम्पनी का मोबाइल थे लूट कर भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र.305/2024 धारा 309 (4) बीएनएस, 11, 13MPDPK ACT पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया हुए थाना पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते प्रभारी बदरवास को आवश्यक निर्देश दिये गये एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवि चौहान द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई टीम के प्रभारी एसडीपीओ विजय कुमार यादव के निर्देशन में उक्त टीम द्वारा जगह जगह के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया।


इसी तारतम्य मे दिनांक 26.10.2024 को सीसीटीव्ही फुटेज व संदेह के आधार पर आरोपीगण 01.राज कुशवाह पुत्र वीरेन्द्र कुशवाह उम्र 19 साल, 02.छोटू उर्फ अरूण कुशवाह पुत्र परमाल सिंह कुशवाह उम्र 20 साल निवासी गण ग्राम बारई थाना बदरवास की तलाश कर बारिकी से पूछताछ की तो उक्त दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपीगणों से फरियादिया का लूटा गया मशरूका नगदी 32000/- रूपये, पेन कार्ड, आधारकार्ड, लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद की गई आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त बदमाशों की पतारसी मे इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी श्री रवि चौहान, उनि नोवेल खेस, सउनि जगदीश पाराशर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, सउनि किरन सोनी, प्र. आर. 643 शैतानसिंह, प्रआर 581 सीताराम मीना, प्रआर 270 रघुवीरसिंह, प्र.आर.532 सुरेन्द्र राय, आर.779 नेपालसिंह भील, आर.893 सुनील रघुवंशी, आर.789 बृजेश भील,, आर.366 राजकुमार, आर, चालक 940 दीनू रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म