सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के नरवर में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्ति भाव से नरवर लोड़ी माता मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा 121 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बालक, बालिकाएं, पुरुष एवं महिलाएं 121 मीटर लंबी चुनरी यात्रा नरवर किले पर राजा नल की कुलदेवी माँ पसर देवी मंदिर पहुंची। चुनरी यात्रा का अनेकों जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति भावना से नरवर के मुख्य मार्गों से होते हुए नरवर किले पर स्थित मां पसर देवी मंदिर तक पहुंची चुनरी मां पसर देवी को चुनरी अर्पित की है नरवर नगर में किला स्थित है राजा नल के इस किले में कटोरा ताल के पास राजा नल की कुलदेवी मां पसर देवी का मंदिर है लेटी हुई अवस्था में होने के कारण इन्हें मां पसर देवी कहा जाता है ऐसी विलक्षण प्रतिमाएं भारत में कुछ ही जगह देखने को मिलतीं हैं।