शिवपुरी - धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की अनूठी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी जिले के नागरिक 11 अक्टूबर तक अपना आवेदन करें तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं योजना का लाभ ले सकेंगे महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 5वीं ट्रेन इंदौर से अमृतसर के लिये 21 अक्टूबर को रवाना होगी इसमें शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी अमृतसर तीर्थ दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आवेदन 11 अक्टूबर तक जिले की संबंधित तहसील, जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद प्राप्त कर वहीं पर जमा कराएं।
Tags
Shivpuri