सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र से मिल रही है जहा दो पक्षो में रूपयो को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष का सदस्य अधिक घायल हो गया जिसके बाद घायल पक्ष के द्वारा देहात थाना पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ एसआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जुबेर खान पुत्र स्व. मौहम्मद हसन उम्र 36 साल नि. इमामबाडा थाना देहात शिवपुरी ने मय अपने भाई जुनेद खांन के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 03.09.24 के शाम करीब 07 बजे की बात है कि मेरा भाई आशिब अहमद घर के सामने खडा था उसी समय गुड्डा उर्फ हसीन खान एवं उसका भाई जुबेर उर्फ बब्बू व सोनू खान व उसका पिता हफीज खांन ने कहा कि एक लाख रूपये दो मैंने कहा किस बात के दें इसी वात को लेकर चारों मेरे भाई को मां बहन की बुरी बुरी गालिया देने लगे तब तक मैं पहुँच गया मैंने कहा गालियां क्यों दे रहे हो इसी बात को लेकर हफीज खांन ने मेरे तलवार मारी जो मेरे माथे पर दो जगह लगकर घाव होकर खून निकला है तथा गुड्डा उर्फ हसीन खान ने डण्डा मारा जो मेरे वांये हाथ की कलाई में लगा मूंदी चोट आई तथा सोनू खान व जुबेर ने पटक लिया लात घूंसों से मेरी मारपीट की मैं चिल्लाया तो मेरा भाई जुनेद मुझे बचाने लगा तो सोनू खांन ने एक डण्डा मेरे भाई जुनेद को मारा जिससे दाहिने हाथ की कलाई में मूंदी चोट आई तबतक मौहल्ले के इमरान व अन्नू व अन्य लोग आ गये उन्होंने मुझे बचाया झगडे में मेरे भाई की गले की जंजीर गिर गई जाते समय चारों वोर्ले कि आज तो इन लोगों ने बचा लिया आईन्दा जान से खत्म कर देंगे। सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे।
पुलिस द्वारा फरियादी पक्ष के बयानों के आधार पर आराेेेपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।