शिवपुरी - शुक्रवार को शिवपुरी जिले में कांग्रेसियों द्वारा किसानों के हित में निकाली गई ‘किसान न्याय यात्रा एवं ट्रेक्टर रैली‘ जिसमें कांग्रेसियों द्वारा सोयाबीन खरीदी के दाम 6000/-रू, गेंहू खरीद के दाम 2700/-रू, धान के दाम 3100/-रू. प्रति क्विंटल करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार के समक्ष रखी गई।
राजकुमार यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बदरवास द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि - हमारे द्वारा किसान भाईयों की समस्याओं को लेकर आज यानि शुक्रवार को जिले में ‘किसान न्याय यात्रा एवं ट्रेक्टर रैली‘ निकाली गई साथ ही किसानों की आने वाली सफल सोयावीन, गेंहू, धान के उचित दाम दिलाने के लिये सरकार से मांग की गई इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, अशोक शर्मा, सुमित यादव, भानू पारिक, मोहन अग्रवाल, जयकिशन केवट सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।