राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित - Shivpuri



सेन समाज की महिला कार्यकारिणी घोषित

सागर शर्मा शिवपुरी - राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन का कार्यकर्ता सम्मान समारोह मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित हुआ। जिसमें जिले के समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। साथ ही सेन समाज शिवपुरी में महिला कार्यकारिणी घोषित की जिसमें जिला अध्यक्ष मोनिका सेन, महामंत्री मनोरमा सेन, नगर अध्यक्ष ज्योति सेन, महामंत्री गीता सेन को बनाया गया। राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन का कार्यकर्ता सम्मान समारोह सेन समाज जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुधा सेन, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जयकरन सेन, प्रदेश सचिव नारायण सेन नानक, ग्वालियर जिलाध्यक्ष विनोद सेन उपस्थित रहे। 

मीडिया प्रभारी रिन्कू सैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना से की गई। जिसमें जिले के सेन समाज के समस्त समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों का पगड़ी पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन ने बताया कि सामाजिक कार्यों को लेकर समाज लगातार आगे बढ़ रहा है। समाज की एकता इसी में है कि सभी संगठन में मिलकर कार्य करें, जिससे समाज आगे बढ़ सके। समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताना चाहिए जिससे समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ा सकें। सेन समाज में आज भी शिक्षा को लेकर जागरूकता कम है। समाज के बेटे-बेटियों को शिक्षा से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम हम सबको मिलकर करना होगा। समाज के उत्थान एवं विकास हेतु अतिथियों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में सहित समस्त सेन समाज शामिल हुई। सम्मान समारोह में सरवनलाल सेन, सीताराम सेन, धनीराम धन्नू सेन, रमेश सेन, रामकिशन सेन, नारायण सेन नानक, सुरेश सेन, मातादीन सेन, लालचंद सेन, मदन सेन, सुरेश सेन, डब्बू सेन, गोविंद सेन, शिवदयाल सेन, राजू सेन, अशोक सेन, घनश्याम सेन, गणेश सेन, हरीओम सेन, ब्रजेश सेन, लालजी सेन, लाला सेन, पंकज सेन, कैलाश सेन, गोलू सेन, पंकज सेन, सोनू सेन, कल्लू सेन, महेश सेन, राकेश सेन, गोलू सेन, बंटू सेन, लालू सेन, नयन सेन, उमेश सेन, यश सेन, रिंकू सैन, दीपक सेन, ग्यासी सेन, सेवक सेन, दौलत सेन, निरपत सेन, रामकुमार सेन , गिर्राज सेन, भागवनलाल सेन, मनीष सेन, राकेश सेन, नरेंद्र सेन, अशोक सेन, गोविंद सेन, महेन्द्र सेन, हाकिम सेन, संतोष सेन, रामनिवास सेन, गौरव सेन, अरविंद सेन, सहित समस्त सेन समाज मोजुद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म