सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले की है जहा महिला द्वारा मोहल्ले के लोगो द्वारा परेशान करना का आरोप लगाया लगाते हुए महिला द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र राहुल जाटव को मोहल्ले वाले आये दिन परेशान कर रहे है और झूठा आवेदन देकर मेरे पुत्र व मेरे परिवार को परेशान कर झूठे केस में फंसाना चाहते है और हमें मोहल्ले से भगाना चाहते है थाने वाले भी हमारी सुनवाई नहीं करते है उल्टा हमें ही परेशान करते है उक्त मामले में कार्यवाही एवं हमें वेवजह परेशान किये जा रहा है सोमवार को उक्त मामले को लेकर महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक राठौड़ से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार महिला कुसुम जाटव पत्नी विकेश जाटव निवासी फतेहपुर मलेरिया कोठी के पीछे शिवपुरी थाना कोतवाली जिला शिवपुरी की निवासी हैं।
महिला द्वारा बताया गया कि - मेरे पुत्र राहुल जाटव को मोहल्ले वाले आये दिन परेशान कर रहे है और झूठा आवेदन देकर मेरे पुत्र व मेरे परिवार को परेशान कर झूठे केस में फंसाना चाहते है और हमें मोहल्ले से भगाना चाहते है मेरे पुत्र को बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है जिससे वह कोई भी काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा है और मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है।
महिला का कहना - मेरे मोहल्ले के सूरज रजक पुत्र हिम्मत, राहुल रजक पुत्र गणेश, पवन पाल पुत्र संपूरण पाल राजा रजक पुत्र चउआ रजक हमसे बहुत ज्यादा जलते है और हमें भगाना चाहते है और हमारा मकान हडपना चाहते है मोहल्ले में कही पर भी कोई घटना होती है तो उक्त लोग मेरे पुत्र का नाम ले लेते है और झूठे केस में फंसा देते हैं।
Tags
Shivpuri