शिवपुरी - स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत जिला न्यायालय शिवपुरी में गत दिवस पदस्थ समस्त न्यायाधीशों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने सफाई अभियान के प्रारम्भ पर संदेश दिया कि स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का मंत्र है। फलतः भारत सरकार के विधि विधायी मंत्रालय एवं उच्च न्यायालय के “स्वच्छ भारत मिशन’’ अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता“ 2024 के अंतर्गत महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर को मनाये जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस के अवसर 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गत दिवस जिला न्यायालय शिवपुरी के समस्त न्यायालयों एवं विभिन्न अनुभागों सहित एडीआर में स्वच्छता हेतु समस्त न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं व अधिकारियों व कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर सहित अपने-अपने न्यायालय/कार्यालयों में सफाई की।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश शिवपुरी वंदना जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड रवि कुमार बौरासी, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड जितेन्द्र मेहर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड पूजा पाठक बौरासी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड प्रिया शर्मा एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड कु.प्रत्याक्षा कुलेश, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी विजय तिवारी, अधिवक्तागण अफसर खांन सहित अन्य अभिभाषकगण उपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri